डीजीपी का सिल्वर मेडल जिले के सात पुलिसवालों गणतंत्र दिवस पर होंगे सम्मानित


एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता, सीओ क्राइम प्रवीण सिंह, इंस्पेक्टर रवि राय, एसआई धीरेंद्र राय, एसआई शेष कुमार शर्मा, सिपाही सनातन सिंह और नमित मिश्रा को सम्मान


 

विस्तार


गोरखपुर के सात पुलिसवालों को अच्छे कार्यों के लिए डीजीपी की तरफ  से प्रशंसा पत्र और सिल्वर मेडल दिया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सम्मान समारोह की सूची बृहस्पतिवार को शासन द्वारा जारी कर दी गई। सूची में मेडल मिलने की जानकारी के बाद विभाग के लोगों के साथ ही अधिकारियों ने भी इन पुलिसवालों को बधाई दी है। जानकारी के मुताबिक सिल्वर मेडल पाने वालों में एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता, सीओ क्राइम प्रवीण सिंह और उनकी टीम के एसआई धीरेंद्र राय, सिपाही सनातन सिंह तथा नमित मिश्र शामिल हैं। एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता, सीओ और उनकी टीम को बदमाशों की गिरफ्तारी तथा कई अनसुलझे मामलों के पर्दाफाश के बाद पदक के लिए चुना गया है। वहीं इनके अलावा जिले से इंस्पेक्टर कैंट रवि राय और एसआई कलेक्ट्रेट शेष कुमार शर्मा को भी इस पुरस्कार से नवाजा गया है। इन्हें फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले के खुलासे के बाद इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
 

क्राइम ब्रांच को इस वजह से सम्मान


क्राइम ब्रांच के चार लोगों को सम्मानित किया जा रहा है। जिले में बड़ी वारदात के पर्दाफाश में टीम ने बेहतरीन काम किया है। सहजनवां में हत्या कर फेंकी गई गोरखपुर के दंपती के शव के मामले का खुलासा, बेलीपार में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या कर लूट का खुलासा, टिकरिया गांव के पूर्व प्रधान से चंदन सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने की घटना का खुलासा, कोतवाली के चरन चौक स्थित इलाहाबाद बैंक के लॉकर से चोरी की घटना का खुलासा।

पांच साल से फरार चल रहे आरोपी कुलदीप पांडेय की गिरफ्तारी, बड़हलगंज ट्रक लूट का खुलासा, बदमाश उदयवीर की उरूवा में मुठभेड़ में गिरफ्तारी सहित क्राइम के अन्य मामलों में किए गए सराहनीय कार्य के बाद सीओ प्रवीण सिंह और तत्कालीन सर्विलांस प्रभारी वर्तमान में धर्मशाला चौकी इंचार्ज धीरेंद्र राय तथा सिपाही सनातन सिंह और नमित मिश्र को इस मेडल के लिए चुना गया है।



इंस्पेक्टर, दरोगा को इस काम के लिए सम्मान


गोरखपुर पुलिस ने 14 अगस्त को फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले का खुलासा किया था। इस मामले में असलहा बाबू सहित कई लोग जेल गए थे। फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले के खुलासे के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी जांच शुरू हुई थी और फर्जी लाइसेंस के प्रकरण सामने आए थे।

इसी मामले में इंस्पेक्टर कैंट रवि राय और विवेचक तथा कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज शेष कुमार शर्मा को उनके अच्छे योगदान के लिए डीजीपी सिल्वर पदक के लिए चुना गया।